द्वारका श्री रामलीला सोसाइटी में पूर्व महापौर श्री पृथ्वी राज साहनी सम्मानित

दक्षिणी पश्चिमी दिल्ली की द्वारका श्री रामलीला सोसाइटी द्वारा विशालतम रामलीला का आयोजन डी डी ए ग्राउंड सेक्टर-10 में आयोजित किया जा रहा है. आज रामलीला के चौथे दिन राम बनवास व् भारत मिलाप के बड़े मार्मिक दृश्य का मंचन किया गया. क्रिएटिव आल इंडिया ड्रामेटिक आर्ट प्रोडक्शन के अनुभवी कलाकारों ने अपने अभिनय से उपस्थित जनसमूह से खूब तालियाँ बटौरी. इस मौके पर रामलीला कमेटी के मुख्य सरंक्षक श्री राजेश गहलोट ने दिल्ली के पूर्व महापौर श्री पृथ्वी राज साहनी को मुख्य अतिथि के रूप में सम्मानित किया. अपने संबोधन में श्री साहनी ने श्री राजेश गहलोट के नेतृत्व में लगातार तीसरे वर्ष आयोजित रामलीला आयोजन के लिए समस्त रामलीला कमेटी की भूरी भूरी प्रशंसा की. और पुरषोत्तम भगवान् राम के आदर्शों को अपने जीवन में धारण करने का आग्रह भी किया.

मीडिया प्रभारी श्री एस. एस. डोगरा ने बताया कि इस भव्य रामलीला के मंचन के लिए ५० फुट ऊँची, १५० फुट चौड़ी, तथा १०० फुट लम्बी स्टेज तथा कुल २० एकड़ भूखण्ड में फैले मैदान में विशेष रूप से किया जा रहा है. इस बार रामलीला अत्याधुनिक लाइट व् साउंड लेजर शो के अलावा बोलीवुड के कलाकारों फैशन, खेल,समाज सेवा, पत्रकारिता, साहित्य, कला, जैसे अनेक क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाली हस्तियों को विशेष रूप से सम्मानित किया जा रहा है.

इस अवसर पर रामलीला कमेटी की प्रधान डॉक्टर अशोक यादव, महासचिव राजीव सौलंकी, कोषाध्यक्ष जय भगवान कटारिया, कुलदीप डबास, भूपेन्द्र मान, युधवीर डबास, राकेश मेहरा, आदेश वालिया, शशि तोमर, मुकेश सिंह, निर्मल सिंह समेत समस्त कमेटी के सदस्य उपस्थित थे.