स्वस्थ रहने के लिए खेलना जरूरी है: जीवीजी कृष्णमूर्ति

चंदन शर्मा 
खेल व समाज सेवा को समर्पित गैर सरकारी संस्था श्रीराम फिलिकल वेलफेयर ऐसोसिएसन व दिल्ली जुडो कांऊसिल के सहयोग से हिरणकुदना स्थित गंगा इंटरनेशनल स्कूल में शहीद भगतसिंह ,सुखदेव,राजगुरू ओपन दिल्ली जुडो चैम्पियनशिप 2011-12 का आयोजन किया गया। चैम्पियन शिप का उद्घाटन पूर्व चुनाव आयुक्त जीवीजी कृष्णामूर्ति एंव विधायक मनोज शौकीन, गंगा इंटरनेशनल के चैयरमैन डा. सुशील गुप्ता संस्था की अध्यक्षा संतोष राजपूत ने सयुंक्त रूप से दीप जलाकर किया।चैम्पियनशिप की विधिवत् घोषणा करते हुए पूर्व चुनाव आयुक्त जीवीजी कृष्णमूर्ति ने सैंकडों खिलाडियों व अभिभावककों को संबोधित करते हुए कहा कि आज सदन में जो लोग बैठे हैं, उसमें सरदार बल्लभ भाई पटेल जी जैस लोग होने चाहिए तभी हम देश की रक्षा कर सकेगें । उन्होंने बच्चों को शहीदों के जीवन से प्रेरणा लेकर खेलों व स्वस्थ के प्रति जागरूक रहने को आवश्यक बताया।


चैम्पियनशिप के पूर्व पुरोधा एवं संस्था के मुख्य संरक्षक विधायक मनोज शौकीन ने अपने उद्घाटन भाषाण में खेल व्यवयाम, खेलों के प्रति जागरूकता को स्वस्थ जीवन जीने के लिए जरूरी बताते हुए कहा कि एक ऐसा खेल जीवन को किस प्रकार से बदल देता है जिसमें आत्म रक्षा के साथ स्वस्थ शरीर, स्वस्थ मन सभी का समावेश होता है। उन्होंने उपस्थित लोगों को शहीदों के जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान किया।

इस मौके पर एस.आर पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य रश्मि शर्मा, पूर्व राष्ट्रीय खिलाडी अशोक कुमार निर्भय, दिल्ली जुडो कांऊसिल के सचिव रवि कपूर, अमित कुमार कर्दम, कुमारी सोनिया, विशाल, सन्नी लोहचव समेत अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।