Social Development Welfare Society (Regd.NGO) द्वारा पालम एक्स. के पार्क में दिल्ली ट्राफिक पुलिस कि भागीदारी से संस्था अध्यक्ष श्री नरेश लाम्बा जी व महासचिव श्री सतवीर सिघ राणा जी के नेत्र्तव में चाइल्ड रोड सेफ्टी पर कला परतियोगिता का आयोजन किया गया.
प्रतियोगिता में 435 बच्चो ने भाग लिया. ट्राफिक पुलिस प्रदर्शनी वैन द्वारा ASI Sh Vedparkash Vats, traffic training park In charge, Delhi Traffic Police ने बच्चो को प्रदर्शनी द्वारा बच्चो को सड़क सुरक्षा के बारे में समझाया. मुख्य अतिथि माननीय राजपाल सिंह (Deputy Sec. Home Deptt. Govt of NCT Delhi), Ins. Subhash Chand (Adl SHO Bindapur PS) Sh M.L.Meena (Vice Principal) व अन्य उपस्थित व्यक्तियों ने विजेताओ को इनाम व उपहार भेट किये. संस्था कि और से सभी बच्चो को उपहार दिए गए. प्रतियोगिता में J.J.Colony Sec -7, Valmiki Vihar, palam Ext. Sec-7, Deep Jyoti NGO, Village Shahabd Mohd. Pur, Nasirpur Colony, व आस पास के बच्चो ने भाग लिया.
माननीय राजपाल सिंह (Deputy Sec. Home Deptt. Govt of NCT Delhi) ने संस्था के कार्यो कि सराहना करते हुए कहा कि. मैं संस्था के लगभग सभी कार्यक्रमों में आता हूँ इस बार रोड सेफ्टी बार बच्चो को जानकारी देने का कार्यक्रम रख कर अच्छा कदम उठाया है. संस्था अध्यक्ष नरेश लाम्बा जी ने कि पिछले महीने हमारे एक साथी कि सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी थी और प्रत्येक दिन समाचारों में लापरवाही के कारण दुर्घटनाये हो रही हैं. इन सबसे प्रेरणा लेकर हमने रोड सफेटी पर अभियान शुरू किया हैं. जिसका आज शिरुँत हो गयी हैं संस्था आगे Railway Fatak, Red Lights, Schools etc में भी Road Safety Awaerness campaigns आयोजित करेगी.