विश्व पत्रकार महासंघ दिल्ली प्रदेश कोरोना योद्धाओं को सम्मानित करेगा

www.DwarkaParichay.com Newsdesk

कोरोना संकटकाल में लागू लॉकडाउन के दौरान प्रवासी मजदूरों,कामगारों, दिहाड़ी मजदूरों, दूकान के स्टाफ के साथ साथ वंचित वर्ग के लोगों की सेवा में लगे डॉक्टर्स, पुलिसकर्मी, मेडिकल स्टाफ, पत्रकारों व समाजसेवा से जुड़े संस्थाओं,समाजसेवियों को कोरोना वारियर प्रमाण पत्र एवं अंग वस्त्र देकर विश्व पत्रकार महासंघ,दिल्ली प्रदेश सम्मानित करेगा। विश्व पत्रकार महासंघ के प्रदेश प्रभारी वरिष्ठ पत्रकार अशोक कुमार निर्भय की अध्यक्षता में हुई प्रदेश कार्यालय पश्चिम विहार में आयोजित दिल्ली प्रदेश कार्यकारणी की बैठक में यह निर्णय लिया लिया गया।

प्रदेश अध्यक्ष विक्रम गोस्वामी ने इस आशय की जानकारी देते हुए बताया कि यह निर्णय सर्वसम्मति के साथ लिया गया है। हमारा उद्देश्य है की पत्रकारों को भी कोरोना योद्धा का सम्मान सरकार दे और उनके साहयता के लिए जो भी हमने पहले 50 लाख बीमा और आर्थिक सहायता देने की मांग रही है वह पूरा करे। विक्रम गोस्वामी ने कहा कि हमारी कार्यकारिणी के सभी सदस्यों ने एकमत से कोरोना योद्धाओं को सम्मानित करने का सुझाव दिया था। इसके बाद समस्त कार्यकारणी से विचार विमर्श हुआ और यह निर्णय सामने आया की जिस प्रकार दिल्ली प्रदेश ने अपने पत्रकार बंधुओं की निस्वार्थ सेवा की है उसके लिए बहुत परेशानियां सामने आयी लेकिन जब हम कोई काम करते हैं तो परेशानियां आती है ऐसे ही बहुत समाज के लोगों ने अपनी जान की परवाह किये बगैर ही जनता की सेवा की है उनको समाज और देश के सामने लेकर उनका सम्मान करना चाहिए यही सोच के साथ सभी कोरोना महामारी के संकट में सेवार्थ जुटे उनसे जानकारी जुटाकर उन देश के सपूतों को सम्मान दिया जाये। प्रदेश अध्यक्ष विक्रम गोस्वामी ने पत्रकारों की मदद और सहयता पहुँचाने में अग्रणी रही संस्था मीनाक्षी परिवार एनजीओ की अध्यक्षा मीनाक्षी मल्होत्रा का भी धन्यवाद किया कि उन्होंने इस कोरोना संकट काल में पत्रकारों की सहायता हेतू अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। मीनाक्षी परिवार ने पत्रकारों के राशन और भोजन के साथ आर्थिक सहयोग भी किया। बैठक के बाद दिल्ली प्रदेश प्रभारी वरिष्ठ पत्रकार अशोक कुमार निर्भय ने कहा कि इस करोना महामारी मे हमारे समाज के लिए जो समाजसेवी व्यक्ति,डॉक्टर्स,पुलिसकर्मी,समाजसेवी संस्थाएं, मेडिकल स्टाफ,सिविल डिफेन्स स्टाफ,नेतागण अपने परिवार और निजी स्वार्थ को छोड़ कर दिनरात मानव सेवा कर रहे हैं उनको धन्यवाद के साथ कोरोना योद्धा प्रशस्ति पत्र व अंगवस्त्र देकर सम्मानित करना हमारा कर्तव्य है। इस कार्य से उन्हें अपने को गौरवान्वित महसूस करेंगे अपितू सरकारों को सन्देश देंगे की आपको भी ऐसे योद्धाओं का सम्मान करना चाहिए। इस मौके पर दिल्ली प्रदेश महासचिव मणि आर्य, राष्ट्रीय संयोजिका गीता चौहान,अधिवक्ता सैल दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष एडवोकेट विशाल चोपड़ा समेत अनेक पदाधिकारी सोशल डिस्टेंसिंग के साथ बैठक में उपस्थित थे।  

जारीकर्ता अशोक कुमार “निर्भय”