भारतनाट्यम नृत्यांगना सृष्टि संजय अरंगेत्रम से सम्मानित हुई

नई दिल्ली: 23 अप्रैल। निश्चिंतम डांस एंड म्यूजिक एकाडमी के तत्वावधान में आचार्या डॉ. तृप्ति कालरा की शिष्या सृष्टि संजय “भारतनाट्यम अरंगेत्रम” ने दस वर्षों के प्रशिक्षण उपरांत त्रिवेणी कला संगम सभागार में अपनी पहली सार्वजनिक नृत्य प्रस्तुति करते हुए खूब तालियां बटोरी।

उक्त कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि डॉ. एन निशा रानी, प्रधानाचार्या अलका सिंह, हरमीत सिंह कालरा,पवन जैन तथा विशिष्ट अतिथि एस. एस. डोगरा, संजय मिश्रा सहित सैकड़ों नृत्य-संगीत प्रेमियों ने शिरकत की। इस शुभ अवसर पर डॉ तृप्ति ने नृत्यांगना सृष्टि के माता-पिता संजय-शांति की उपस्थिति में गणमान्य अतिथियों संग मिलकर गुरु-शिष्या परंपरा तहत भारतनाट्यम अरंगेत्रम सम्मान से पुरुस्कृत किया। सिद्धार्थ के धन्यवाद ज्ञापन के साथ ही क्लासिकल डांस भारतनाट्यम पर आधारित सफल कार्यक्रम आयोजित हुआ। जबकि समस्त कार्यक्रम का मंच संचालन अरूणिमा राज ने बखूबी किया।

Srishti Sanjay, a disciple of Dr. Trupti Kalaria, was honored with the “Bharatanatyam Arangitram”

Under the supervision of Acharya Dr. Trupti Kalra at the Nishchintam Dance and Music Academy, disciple Srishti Sanjay, presented her first public dance performance of “Bharatanatyam Arangatram” at the Triveni Kala Sangam auditorium after ten years of training. The performance received great applause.

During the event, Dr. Nisha Rani, Principal Alka Singh, Harmeet Singh Kalra, Pawan Jain, and special guest SS Dogra, Sanjay Mishra along with hundreds of dance and music enthusiasts participated. On this auspicious occasion, Dr. Trupti honored her student Srishti Sanjay with the Bharatanatyam Arangatram, in the presence of her parents Sanjay and Shanti, and esteemed guests. The successful program based on classical dance Bharatanatyam was organized with a thank you note from Siddharth. The entire program was ably anchored by Arunima Raj.