एम एस टाक्स इंडिया का वार्षिकोत्सव एवं पुरुस्कार समारोह 25 मई, 2019, को इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में

एम एस टाक्स इंडिया ग्रुप अपना पहला वार्षिकोत्सव एवं पुरुस्कार वितरण, शनिवार 25 मई, 2019, को इंडिया इंटरनेशनल सेंटर, लोदी रोड, न्यू दिल्ली, में आयोजित करने जा रहा है! उक्त समारोह में पुरे देश के विभिन्न प्रदेशों से उल्लेखनीय व्यक्ति तथा विचारक वक्ता के रूप में एक ही मंच पर अपनी निजी प्रेरक कहानियाँ साझा करेंगे. इसी कांफ्रेंस में कई शिक्षविद्द, लेखक, वक्ता, मॉडल, कलाकार, मीडिया एक्सपर्ट, उद्धमी, प्रेरक वक्ता, समाजसेवी, सरकारी अधिकारी, वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित भी किया जाएगा ताकि हमारे भावी युवा उनसे प्रेरित होकर नया इतिहास रचने में कामयाब हो सकें!

गौरतलब है कि एम एस टाक्स इंडिया ग्रुप, पुरे देश के असली लोगों की असली कहानी असली अनुभवों एवं कौशल विकास में विभिन्न क्षेत्रों से प्रेरक व्यक्तित्व को प्रेरणा के तौर पर उजागर करने में अग्रणी भूमिका अदा कर रही है! इसी सिलशीले को सार्थक बनाने के उद्देश्य से यह इस कार्यक्रम के आयोजक एवं एम एस टाक्स इंडिया ग्रुप के संस्थापक-अध्यक्ष ऑथर शैरी ने द्वारका परिचय को बताया कि इस बार कांफ्रेंस की थीम “ लूज़ टू विन” विषय पर केन्द्रित होगा ताकि विशेष तौर पर हमारे देश के युवा प्रेरित हो सकें! इसी सुवसर पर मुकेश भटनागर द्वारा लिखीत तथा अधिवक्ता सुभाष शर्मा द्वारा सम्पादित “लूज़ टू विन” पुस्तक का विमोचन भी किया जाएगा! इस पुस्तक के माध्यम से जीवन की विपरीत स्थितियों में भी उल्लेखनीय योगदान देने वाले कुछ प्रेरक व्यक्तियों की प्रेरक गाथाएँ प्रकाशित की गई हैं! ऑथर शैरी स्वयं प्रभावशाली लेखक-वक्ता भी हैं जो देश के विभिन्न प्रान्तों में अपने प्रेरणास्रोत वक्तव्यों के लिए युवाओं में बेहद लोकप्रिय हैं।