जीवन संगीत संगम द्वारा रंगारंग म्यूजिकल संध्या आयोजित
जीवन संगीत संगम ने द्वारका परिचय की मिडिया पार्टनरशिप के तहत रंगारंग म्यूजिकल संध्या का आयोजन गणपति अपार्टमेंट, सेक्टर-९, द्वारका के सामुदायिक भवन में किया गया.
संगम के संस्थापक श्री पी. एस. धुनटा व मुख्य सरंक्षक श्री पी.पी. बंसल के विशेष सहयोग से संगम का गठन हुआ. इस म्यूजिकल संध्या में विभिन्न गायक व् गायिकायों ने हिंदी फिल्मों के दिलकश गीतों को गाकर महफ़िल में उपस्थित संगीत के दीवानों का दिल जीत लिया. इस रंगीन शाम में द्वारका कला संगम के संथापक कर्नल अनेजा, वयोवृद्ध संगीत प्रेमी श्री मनमोहन शर्मा जफ़र, श्री पी. एस. धुनटा, श्री प्रदीप शर्मा, श्री शैलेश जी, श्री राकेश छाबड़ा, श्री हरीश जोशी, श्री संजय प्रधान, श्री दिनेश केशव, श्री एम एस बोंद्रे , श्रीमति शैलजा, डॉ शैलेश, कल्याण रॉय, श्री मति दिक्षित, श्री अखिलेश पाण्डेय, श्री एस. एस. डोगरा आदि ने अपनी-अपनी मधुर वाणी से मनमोहक गीतों की मानो झड़ी सी लगा दी और पूरा हाल तालियों से गूंज उठा. कार्यक्रम का मंच सञ्चालन डॉ. शील ने किया.