भारतीय राजनीति के शिखर पुरुष अटल बिहारी वाजपेयी का निधन, राजनीति के स्वर्णिम युग का अंत :- दयानंद वत्स


अखिल भारतीय स्वतंत्र पत्रकार एवं लेखक संघ के राष्ट्रीय महासचिव दयानंद वत्स ने पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के.निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि भारतीय राजनीति के शिखर पुरुष अटल बिहारी वाजपेयी के निधन से सांस्कृतिक काव्यधारा के स्वर्णिम युग का अंत हो गया । एक सहृदय कवि, पत्रकार, संपादक, सांसद, मंत्री से होते हुए प्रधानमंत्री तक का सफर तय करने वाले वाजपेयी जी भारतीय जनमानस की आत्मा में अंदर तक रचे बसे हुए थे।

श्री वत्स ने श्री वाजपेयी जी के साथ बिताए गये पलों को याद करते हुए कहा कि 23अक्टूबर,1994 को श्यामा प्रसाद मुखर्जी कॉलेज के रजत जयंती समारोह के समापन के अवसर पर डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा का अनावरण के अवसर पर मैं और कॉलेज के चेयरमेन ले. जनरल के.के नंदा जी माननीय अटल बिहारी वाजपेयी जी के साथ उपस्थित थे। हिमाचल भवन में भी कवि सम्मेलन के दौरान भी अटल जी का सान्निध्य और स्नेह मुझे अनेकों बार मिला। आज सारा देश उनके निधन से गमगीन है।