अन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस की पूर्व संध्या पर दिव्यांग -जनों के सशक्तिकरण और समानता के लिए काम करने का संकल्प लिया


अखिल भारतीय स्वतंत्र पत्रकार एवं लेखक संघ एवं नेशनल चाइल्ड एंड वूमेन डवलपमेंट चेरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में आज संघ के मुख्यालय बरवाला में संघ के राष्ट्रीय महामंत्री दयानंद वत्स की अध्यक्षता में अन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस की पूर्व संध्या पर दिव्यांग जनों के सशक्तिकरण और समानता के लिए काम करने का संकल्प लिया गया। अपने संबोधन में वत्स ने कहा कि आज दिव्यांगों को दया और सहानुभूति नहीं बल्कि समानता और सम्मान दिए जाने की आवश्यकता है। समाज की सोच में दिव्यांगों के प्रति आ रहे बदलाव से एक नई आशा का संचार हुआ है। संघ और नेशनल चाइल्ड एंड वूमेन ड्वलपमेंट चेरिटेबल ट्रस्ट पिछले 27सालों से दिव्यांगों के सशक्तिकरण ओर आत्मसम्मान के लिए सक्रिय रुप से कार्य कर रहा है।