विश्व हृदय दिवस की थीम ” पर आरजेएस पीबीएच- पीएसएआईआईएफ वेबी

विश्व हृदय दिवस 29 सितंबर की थीम “हृदय का उपयोग करें, हृदय को जानें” विषय पर आरजेएस पीबीएच लोगों को जागरूक करेगा।  आरजेएस पीबीएच के संस्थापक व राष्ट्रीय संयोजक उदय कुमार मन्ना ने बताया कि रविवार 1 अक्टूबर2023 को वेबिनार में गांधी-शास्त्री जयंती के उपलक्ष्य में आरजेएशिएन्स देंगे श्रद्धांजलि और विश्व अहिंसा दिवस से डेली पॉजिटिव मीडिया डायलॉग का होगा नियमित प्रसारण.

उन्होंने बताया कि दिल शरीर का अहम हिस्सा है. ये शरीर के सभी अंगों में ऑक्सीजन पहुंचाता है इसलिए इसका ठीक रहना बहुत जरूरी है.

 एक अक्टूबर को वेबिनार के माध्यम से बताया जाएगा कि दिल की सेहत को दुरुस्त  कैसे रख सकते हैं ? हृदय रोग की गंभीर बीमारियों स्ट्रोक, जन्मजात हृदय दोष, हृदयाघात, कार्डियक अरेस्ट, पेरिकार्डियल बहाव, रुमेटिक हृदय रोग, कोरोनरी धमनी रोग, एनजाइना आदि से बचाव पर प्रश्नोत्तरी का आयोजन होगा।

आरजेएस पीबीएच द्वारा अमृत काल का सकारात्मक भारत 175 वां वेबीनार के सह-आयोजक पेशेंट सेफ्टी एंड एक्सेस इनीशिएटिव ऑफ़ इंडिया फाउंडेशन (पीएसएआईआईएफ) के उपाध्यक्ष और फार्मासिस्ट प्रफुल्ल डी शेठ अध्यक्षता करेंगे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे डा. नितिन जैन कार्डियोथोरेसिक और वैस्कुलर सर्जन  और बीज वक्तव्य हृदय रोग विशेषज्ञ डा. किलोलकुमार वल्लभभाई तथा विशिष्ट अतिथि आंतरिक चिकित्सा व इंडोक्रोनालाॅजी विशेषज्ञ डा. भारमल वाहिद, हृदयरोग संबंधी लोगों की शंकाओं और समस्याओं का समाधान प्रस्तुत करेंगे। धन्यवाद ज्ञापन उज्जवल वीमेंस एसोसिएशन की अध्यक्षा बीना जैन करेंगी।

आरजेएस पीबीएच वेबिनार में रविवार 1 अक्टूबर को सुबह 11 बजे जुड़ने पर पाठकों का स्वागत होगा – ज़ूम वेबिनार आई डी- 811 44 3 33994, पासकोड – 528936.